बैतूल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज रेत,गिट्टी के अवैध परिवहन में 1 ट्रेक्टर एवं 2 डम्पर किए जप्त

 बैतूल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज रेत,गिट्टी के अवैध परिवहन में 1 ट्रेक्टर एवं 2 डम्पर किए जप्त






बैतूल। (ताप्ती अमृत)कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी  के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन  के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत खनिज विभाग बैतूल द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 19 जून को गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त कर पुलिस थानों की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। 

खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 ट्रेक्टर बिना नंबर सोनालिका को खनिज रेत के अवैध परिवहन करने पर एवं 01 वाहन डम्पर कमांक MP48H1264 को बिना रॉयल्टी के खनिज गिट्टी का परिवहन करने पर पुलिस थाना गंज बैतूल की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। वहीं, 01 वाहन डम्पर क्रमांक MP09DE8319 को बिना रॉयल्टी के खनिज गिट्टी का परिवहन करने पर जप्त कर पुलिस थाना बैतूल बाजार में खड़ा करवाया गया है। उक्त सभी अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध मध्यप्रदेश अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण न्यायालय अपर कलेक्टर बैतूल में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form