प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित - सुधाकर पंवार
जहां-जहां भाजपा सरकार, वहा वहा विकास और जन कल्याण - हेमंत खंडेलवाल
बैतूल। (ताप्ती अमृत)भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार में चल रहे कार्यक्रम विकसित भारत, अमृत काल, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में 30 मे से 26 संगठनात्मक मंडलो में विकसित भारत संकल्प सभा आयोजित की गई। गुरूवार को खेडीसावलीगढ, बडोरा, बैतूल गंज व कोठीबाजार मंडल की संकल्प सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष बेमिसाल और कई मामलों में अकल्पनीय और जनकल्याण को समर्पित रहा है। पहले हर वर्ष गरीबों की संख्या निरंतर बढ़ती रहती थी और गरीबी रेखा की सूची लगातार इजाफा होता रहता था, किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार 11 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आकर एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार ऐतिहासिक वर्षों में उपलब्धियां हजारों हैं। प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान योजना, लाडली बहना योजना, विधायिका में महिला आरक्षण सहित देश के आंतरिक और बाह्य मामलों में शानदार उपलब्धियां अर्जित की है। ऑपरेशन सिंदूर से देश और देशवासियों का स्वाभिमान बड़ा है। जिसके लिए देश की करोड़ों करोड़ों जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए दिखाई दे रही है। सभा को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश के साथ-साथ प्रदेश और हमारा जिला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं। वहां-वहां विकास और सिर्फ विकास की गंगा बह रही है। 2014 कि पहले हमारे जिले मे ही गैस कनेक्षन और बिजली के लिए लोगो को परेषान होना पडता था। राषन के लिए लंबी लाईने लग रही थी। पीने के पानी को लेकर जनता में हाहाकार मचा हुआ था। वहीं किसानो को सिंचाई के लिए रात रात भर जागना पडता था। अब मोदी जी के आने के बाद से स्थितीयों में परिवर्तन आया है। कुछ कांग्रेसी कहते है कि हमने काम ही नही किए तो लोग परेषानी ही नही बताते भाजपा काम करने पर विष्वास करती है। अटलजी के कार्यकाल में गांव शहर से पक्की सडको के साथ जुडे तो शहर महानगरो से जुड गए। आज हर क्षेत्र में विकास दिखाई देता है। सभा का संचालन करते हुए अभियान के जिला संयोजक कमलेश सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के 26 संगठनात्मक मंडलो में यह संकल्प सभा आयोजित की जा चुकी है आने वाले दिनो में 21 जून को योग दिवस और 23 जुन को डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस और 25 जून को आपातकाल की 50 वीं बरसी के साथ साथ शक्ति केन्द्रो सहित बूथ स्तर पर कार्यक्रम होगें। सभा के अंत में श्री खंडेलवाल ने उपस्थित जन समुह को विकसित भारत 2047 के लिए करणीय कार्यो का संकल्प दिलाया व सभा का समापन जन गण मन से हुआ। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नीतिन बारस्कर, नीतू पटेल, विकास मिश्रा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं शक्ति केन्द्रो के संयोजक सह संयोजक, बूथ समिति सहित बडी संख्या में उपस्थित रहे।