नपा आमला में दो सीएमओ, विवादित सीएमओ को लेकर मच सकता है घमासान

 नपा आमला में दो सीएमओ, विवादित सीएमओ को लेकर मच सकता है घमासान 





नगर पालिका में दो सीएमओ हो गए हैं




आमला।( ताप्ती अमृत)नगर पालिका आमला में दो सीएमओ हो गए हैं। हालांकि अभी तक नए सीएमओ ने चार्ज नहीं लिया है। लेकिन उनके स्थानांतरण आमला होने के बाद नगर पालिका परिषद में विरोध के सुर उठना शुरू हो गए हैं। वर्तमान सीएमओ वीरेंद्र तिवारी का तबादला नहीं हुआ है, लेकिन नए सीएमओ नितिन बिजवे का तबादला आमला कर दिया गया है। इससे नगर पालिका आमला में अब दो सीएमओ पदस्थ हो गए हैं। नए सीएमओ के खिलाफ विरोध के सुर उठना शुरू हो गए हैं। पार्षद नए सीएमओ के आगमन के पूर्व ही उनके खिलाफ बगावत करने लगे हैं। गौरतलब होगा कि मुलताई ओर जबलपुर में पदस्थ रहते हुए सीएमओ नितिन बिजवे का कार्यकाल काफी विवाद रहा है। गंभीर आरोपों से घिरे हुए दिखाई दिए हैं। इससे नगर पालिका परिषद के पार्षद नए सीएमओ के आगमन के पूर्व ही उनके खिलाफ बगावत करने लगे हैं। पार्षदों का कहना है कि नए सीएमओ का कार्यकाल विवादित रहा है, इसलिए उन्हें आमला में पदस्थ नहीं किया जाना चाहिए। 


परिषद कर रही विवादित सीएमओ का विरोध 


नए सीएमओ के खिलाफ विरोध के सुर उठना शुरू हो गए हैं। पार्षदों ने नए सीएमओ के खिलाफ बगावत करने लगे हैं। पार्षदों का कहना है कि नए सीएमओ का कार्यकाल विवादित रहा है, इसलिए उन्हें आमला में पदस्थ नहीं किया जाना चाहिए। इससे नगर पालिका आमला में अब दो सीएमओ के बीच विवाद हो सकता है। नगर पालिका परिषद में विरोध के सुर उठना शुरू हो गए हैं।



तीन वर्ष में बदले आधा दर्जन सीएमओ


नगर पालिका परिषद बनने को लगभग तीन वर्ष का समय बीत रहा है। और इन तीन वर्षों में आधा दर्जन सीएमओ का तबादला हो चुका है। उल्लेखनीय होगा कि सबसे पहले नीरज श्रीवास्तव सीएमओ रहे जिनके स्थानांतरण के बाद प्रकाश देशमुख को सीएमओ का प्रभार दिया गया शासन द्वारा अशोक वर्मा का तबादला आमला किया गया कुछ माह रहने के बाद उन्हें भी यहां से हटा दिया गया और वीरेंद्र तिवारी ने कार्यभार संभाला  और फिर पुनः स्थानांतरण नितिन बिंजवे को आमला नगर पालिका कर दिया गया है।



विकास कार्य हो रहे प्रभावित



नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के लगातार हो रहे स्थानांतरण के चलते शहर के विकास कार्य काफी प्रभावित हो रहे पूर्व सीएमओ के हस्ताक्षर बदलने और नए सीएमओ द्वारा विकास शहर में विकास कार्य की रूपरेखा तैयार करने के कुछ समय में ही स्थानांतरण होने के चलते शहर के विकास कार्य काफी प्रभावित हो रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form