सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का समिती ने किया सम्मान

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का समिती ने किया सम्मान





सारनी। (ताप्ती अमृत)सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से अपनी  आयु पूर्ण कर मई माह में 13 कर्मचारी सहित एक अधिकारी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त हुए बसंत चौरे,पांडव कुमार बरडे, कुंदन पाल, रामाधार पाल, धीरेन्द्र कुमार सोनारे,पी आर गावंडे, रमेश नारायण, नीलांबर डोंगरी, प्रकाश लोखंडे सहित सभी कार्मिकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत नरेश पनवार ने किया। अधीक्षण अभियंता डीपी मिश्रा, हेमराज शाक्य, यशवंत वराठे,उल्हास देशमुख, अविनाश सिंह और पीयूष गुप्ता मुख्य रसायनज्ञ ने सभी को मिष्ठान, शाल श्रीफल , फोटो और स्व सुरक्षा निधी समिती के स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिती 1975 से कार्मिकों के हित में कार्य कर रही है। कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन के सहयोग से समिती मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत गृह एवं जल विद्युत गृह के साथ ही जबलपुर मुख्यालय में पारदर्शिता से कार्य कर रही है। समिती के सदस्य की आकस्मिक निधन होने पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाता है। आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार के लिए बिना ब्याज के दिया जाता है। जो 12 किश्त में वेतन से कटौती कर समायोजित किया जाता है। इस अवसर पर डी के शर्मा, योगेन्द्र ठाकुर, किनशुक नामदेव , सुरेश खवसे, श्रवण पाटनकर सहित अनेक सदस्य उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form