नवागत सीएमएचओ डॉ.मनोज हुरमाड़े ने संभाला पदभार

 नवागत सीएमएचओ डॉ.मनोज हुरमाड़े ने संभाला पदभार





बैतूल ।( ताप्ती अमृत) नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज हुरमाड़े ने 9 जून को पदभार संभाला। डॉ हुरमाड़े ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दोपहर में पदभार ग्रहण किया, उनका आत्मीय स्वागत स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ जगदीश घोरे, आरएमओ डॉ रानू वर्मा, चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया।


       डॉ हुरमाड़े ने सभी विभागीय चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्य करने एवं सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करने के लिए निर्देशित किया। डॉ हुरमाड़े ने कहा कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना ही हम सबका प्रथम उद्देश्य होना चाहिये। जिले के अंतिम छोर तक के प्रत्येक व्यक्ति तक हितग्राही मूलक एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form