विश्व पर्यावरण दिवस पर सतपुडा ताप विद्युत गृह द्वारा वृक्षारोपण, प्रतियोगिताएं व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 विश्व पर्यावरण दिवस पर सतपुडा ताप विद्युत गृह द्वारा वृक्षारोपण, प्रतियोगिताएं व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सारनी। (ताप्ती अमृत)5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सतपुडा ताप विद्युत गृह द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत प्रातःकालीन वृक्षारोपण  कार्यक्रम से हुई, जिसमें मुख्य अभियंता श्री वी. के. कैथवार, श्री एस. एन. सिंह, श्री सी. पी. ठुकराल, श्री पीयूष गुप्ता, श्री डी.पी.मिश्रा, श्री यशवंत वराठे सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ऑफिसर क्लब महिला मंडल  की सदस्यों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें स्लोगन व निबंध लेखन प्रतियोगितायें  प्रमुख रहीं। इन प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों व उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में श्री कपिल बंसोड़, राहुल पन्द्राम, सीमा मर्सकोले, सचिन मडावी, आशीष गवड़ी, राजेश आथनकर व अन्य विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया गया। शाम के सत्र में श्रीमती अनु तिवारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण  पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिसमें उन्होंने इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण की वैश्विक समाप्ति पर एवं पर्यावरणीय संकटों, जलवायु परिवर्तन व सतत जीवनशैली पर विस्तार से प्रकाश डाला।

समापन समारोह के दौरान मुख्य अभियंता श्री वी. के. कैथवार ने अपने उद्बोधन में कहा, "जितना हो सके उतने पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें।” उन्होंने केंद्र सरकार के "एक पेड़ माँ के नाम"  जैसे अभियानों की सराहना करते हुए सभी को विशेष अवसरों जैसे जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ को वृक्षारोपण के माध्यम से यादगार बनाने की अपील की। उन्होने प्लास्टिक प्रदूषण को “धरती के लिए सबसे भयावह चुनौतियों में से एक”  बताया और कहा कि प्लास्टिक महासागरों की गहराइयों तक पहुंच चुका है, जिससे समुद्री जीवन को अपूरणीय क्षति हो रही है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो इसका प्रभाव मानवता के अस्तित्व पर भी विनाशकारी होगा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि हम सभी मिलकर पृथ्वी को स्वच्छ, हरित व सुरक्षित बनाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form