प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सारनी शहर की रोजगार की समस्या को लेकर कांग्रेस देंगी ज्ञापन

 प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सारनी शहर की रोजगार की समस्या को लेकर कांग्रेस देंगी ज्ञापन 






सारनी। (ताप्ती अमृत)प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सारनी आगमन पर नगर की ज्वलंत समस्याओं  को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी आधा दर्जन से अधिक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपगी।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर चौहान ने बताया कि

सारनी में 660 मेगावाट की दो युनिट कब लगेगी जबकि डिजिटल भूमि पूजन हो चुका हैं।इसके बाद भी यूनिट लगने में देरी से क्षेत्र की जनता में नाराजगी बनी हुई हैं। वही तवा-3 एवं गांधीग्राम खदान का भूमिपूजन पिछली विधानसभा चुनाव में किया गया था किन्तु आज तक धरातल पर कुछ नही हुआ। बाबा मठारदेव पर रोप-वे निर्माण का लोग इंतजार कर रहे हैं।  बाबा मठारदेव को पर्यटन स्थल कब घोषित होगा।

सतपुड़ा जलाशय पर क्रुज चलाए जाए जिससे पर्यटन बढ़ेगा एवं राज्य सरकार की आय भी बढ़ेगी। नप क्षेत्र में वर्षो से काबिज जनता जो झुग्गी-झोपड़ी में निवासरत हैं उन्हें स्थायी पट्टा दिया जाए। सतपुड़ा के जंगलो में प्रचुर मात्रा में बास उपलब्ध हैं। जिसे उपयोग कर पेपर बनाने का कारखाना लगाया जाए। जिससे क्षेत्र की जनता को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके और क्षेत्र की प्रगति हो। उक्त मांगों को लेकर कांग्रेस के लोग मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form