खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूध, दही, आइसक्रीम के लिए सैंपल
बैतूल । (ताप्ती अमृत ) कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सघन जांच एवं नमूने लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन श्री शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सघन जांच की जा रही है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीना कुमारे द्वारा आठनेर तहसील स्थित जायका आइसक्रीम एंड कोल्ड ड्रिंक, नष्टा प्वाइंट महाकाल आइसक्रीम और बर्फ से दूध के 4 सैंपल, दही के 4, कोल्ड ड्रिंक के 2 सैंपल तथा आइसक्रीम के 2 सैंपल लिए गए। लिए गए सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। यह करवाई सतत जारी रहेगी।
