एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराया
दैनिक ताप्ती अमृत
बैतूल।व्यावसायिक औद्योगिक भ्रमण के अंतर्गत एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारणी की कक्षा 9 वी से 12 वीं की छात्राओं को बैतूल और बैतूल बाजार का भ्रमण कराय गया। संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका ज्योति तुरिया और आईटी टीचर किरण माथनकर ब्यूटी एंड वैलनेस टीचर सरिता मालवीय , वरिष्ठ शिक्षक शिवदयाल सूर्यवंशी, देवराव खाड़े, शिक्षिका दीपमाला पाटणकर और शिक्षक सुनील चौधरी के मार्गदर्शन में 130 छात्राओं को व्यावसायिक भ्रमण कराया गया । ब्यूटी और वेलनेस शिक्षिका सरिता मालवीय ने बताया कि सर्वप्रथम छात्राओं को बैतूल का प्रसिद्ध ब्यूटी पार्लर केपोलो सैलून का भ्रमण कराया गया। जहां पर विशेषज्ञों द्वारा सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। छात्राओं ने रुचि के साथ ज्ञानवर्धन किया। बैतूल बाजार में कृषि विद्यालय और कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया। आईटी टीचर किरण माथनकर ने बताया कि कृषि केंद्र बालाजी पूरम में मृदा परीक्षण की जानकारी प्रयोगशाला में कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी गई। छात्राओं ने विभिन्न मिट्टीयों के प्रकार, उपयोग और उनके परीक्षण का सजीव चित्रण देखा। व्यावसायिक भ्रमण के दौरान छात्राएं शिक्षकों के मार्गदर्शन में पूर्णतः अनुशासित और प्रसन्नचित थी। मनोरंजन और ज्ञानार्जन का अनूठा संगम व्यावसायिक भ्रमण के दौरान देखने को मिला।संस्था की प्राचार्य अंजनी भालेकर ने बताया कि संस्था में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार उन्मुखी व्यावसायिक कोर्स आईटी तथा ब्यूटी एंड वैलनेस संचालित किया जा रहे हैं।


