पांढुर्णा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 8000 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद


पांढुर्णा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 8000 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद 





दैनिक ताप्ती अमृत 8602448695


पांढुर्णा।अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाए जाने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी छिंदवाड़ा पांढुर्णा  बी.आर. वैद्य के निर्देश पर आबकारी वृत्त पांढुर्णा द्वारा सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई।इस दौरान ग्राम पीपलपानी, वडामाल एवं कोंडर में दबिश दी गई, जहां से 2 चढ़ी हुई भट्टी बरामद की गईं। साथ ही नदी-नालों के आसपास अवैध कच्ची शराब निर्माण हेतु ड्रमों एवं पन्नियों में भरकर रखी हुई लगभग 8000 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। लाहन के सेंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।कार्यवाही के दौरान 110 हाथ भट्टी कच्ची शराब भी जप्त की गई। इस संबंध में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)च के तहत 6 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.एल. मरावी, कु. भारती गोंड, आबकारी उप निरीक्षक  आकाश मेश्राम, नरेंद्र कुमार नागेश, अनिकेत पटेल सहित आबकारी आरक्षक एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form