कबड्डी में माधव और अवंतिका ग्रुप खो खो में रहा विजेता नगर पालिका ने किया पुरस्कृत
राष्ट्रीय खेल दिवस का आज होगा समापन, विजेताओं को करेगी नगर पालिका पुरस्कृत
सारनी। (ताप्ती अमृत)सरस्वती विद्या मंदिर सारनी में नगर पालिका परिषद की ओर से मेजर ध्यानचंद जयंती समारोह मनाया गया। जिसमें कबड्डी एवं खो खो की प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर कराई गई। इसी तरह बालक स्कूल में वालीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के पार्षद मुख्य अतिथि भीम बहादुर थापा, प्रवीण सोनी, नोडल अधिकारी केके भावसार, रंजीत डोंगरे एवं साथियों के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में माधव ग्रुप बाल वर्क और केशव ग्रुप किशोर वर्ग के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें माधव समूह द्वारा विजेता के रूप में पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार खो खो प्रतियोगिता में बहन लक्ष्मीबाई ग्रुप और अवंतिका ग्रुप के बीच खो खो प्रतियोगिता हुई जिसमें अवंतिका ग्रुप द्वारा विजेता का पुरस्कार प्राप्त किया। खो खो प्रतियोगिता 3 पॉइंट से विजेता रही एवं कबड्डी दल 7 पॉइंट से विजेता रहा।नोडल अधिकारी श्री भावसार द्वारा एवं वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रवीण सोनी एवं भीम बहादुर थापा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की खेल शिक्षक नीता राठौर ने भैया बहनों को खेल की तैयारी कराई। नितेश नागवंशी द्वारा खेल का निर्णय की भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य सभी आयोजनों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सारनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।