पाथाखेड़ा में मुस्लिम समाज करेंगे रक्तदान शिविर का आयोजन

 पाथाखेड़ा में मुस्लिम समाज करेंगे रक्तदान शिविर का आयोजन


सारनी।( ताप्ती अमृत)मुहर्रम के पवित्र महीने के दौरान इमाम हुसैन के महान बलिदान व कर्बला मे हुए तमाम सभी शहीदों की याद में मुस्लिम समाज पाथाखेड़ा के मस्जिद चौक में रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगा। आयोजन समिति के फैय्याज अंसारी, राशिद खान, जफर बिट्ट अंसारी ने बताया कि शुक्रवार 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया जाऐंगा। इन्होनें बताया कि यह आयोजन कर्बला लडाई में इमाम हुसैन की शहादत की स्मति का सम्मान करने के लिए एक महत्वपूर्ण इशारा है जो न्याय, करुणा और मानवता के लिए उनके रुख का प्रतीक है।रक्तदान महादान का प्राथमिक उद्देश्य जरुरत मंदो के जीवन बचाने और साथ ही रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़़ाना है। इसका उद्देश्य बलिदान, करुणा और मानवता की सेवा के साझा मूल्यों के तहत विभिन्न समुदायों और पृष्ठभूमि के लोगों को एकजुट करना भी है। आयोजन समिति के सदस्यों ने नगर के लोगों से शिविर को सफल बनाने का आग्रह किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form