संविधान हत्या दिवस के अंतर्गत निबंध और भाषण प्रतियोगिता हुई संपन्न
सारनी। (ताप्ती अमृत)वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री सरदार विष्णु सिंह उईके शासकीय महाविद्यालय सारनी में भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष दिनांक 25 जून 2025 को राष्ट्र में आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ के अंतर्गत निबंध और भाषण प्रतियोगिता प्राचार्य श्री प्रदीप पन्द्राम के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
आपातकाल में नागरिक स्वतंत्रता का व्यापक निलंबन ,संवैधानिक सुरक्षा उपायों का क्षरण और कार्यकारी शक्ति का केंद्रीयकरण देखा गया ।मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया गया तथा व्यापक उत्पीड़न का दौर प्रारंभ हुआ इसी को लेकर शासकीय महाविद्यालय सारनी में विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज की । भारत की लोकतांत्रिक परंपरा और इसके आयाम विषय पर संपन्न हुई भाषण और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी श्रेया राजपूत द्वितीय स्थान कुमारी कृष्णादीप तृतीय स्थान पिंटू शीलू ने प्राप्त किये कुमारी कृष्णदीप, श्रेया राजपूत ,पिंटू शीलू ने प्राप्त किए।इस अवसर पर डॉक्टर अंजना संजय ,डॉक्टर भीमराव भुरसे , मनोज नागले श्रीमती संगीता उघड़े , राकेश भाटिया ,सहदेव सूर्यवंशी श्रेष्ठ कांत गौर, वीरेंद्र चौरे ,उत्तम साहू युवराज इत्यादि महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

