हर्ष उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की निकलेंगे सारनी में रथ यात्रा

 हर्ष उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की निकलेंगे सारनी में रथ यात्रा 







सारनी।( ताप्ती अमृत)भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 27 जून 2025 को सारनी नगर में बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी। उत्कल घासी समाज उत्थान समिति और समस्त सामाजिक धार्मिक व भक्तों द्वारा इस रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।


रथयात्रा की तैयारियां


- उत्कल घासी समाज उत्थान समिति के सदस्यों ने जगन्नाथ मंदिर सारनी में बैठक आयोजित की और रथयात्रा के आयोजन के लिए चर्चा परिचर्चा की।

- समिति के युवा अध्यक्ष अमित सिंदूर, सचिव कीर्ति नायक और उपाध्यक्ष रवि सिंदूर ने बताया कि रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

- रथयात्रा के दौरान हिंदू रीति-रिवाजों, विधि-विधान और परंपराओं का पालन किया जाएगा, जिसमें पूजन, हवन, स्नान, नैवेद्य, भोग और प्रसाद का आयोजन होगा।



रथयात्रा का मार्ग और व्यवस्थाएं


- रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

- रथयात्रा के दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई है और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

- भंडारा और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की जाएगी।


भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें नगर के लोग एकजुट होकर भाग लेते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form