बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण प्रकरणों के निराकरण में विलंब बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर सूर्यवंशी

 बंटवारासीमांकननामांतरण प्रकरणों के निराकरण में विलंब बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर  सूर्यवंशी 

     







 बैतूल । (ताप्ती अमृत)बंटवारासीमांकननामांतरणराजस्व प्रकरणों के निराकरण में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों में जनसामान्य को समय पर सीधा लाभ मिले। इसके लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश सभी विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों के निराकरण पर भी सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें। कोई भी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते। उन्होंने एग्रीकल्चरस्कूल शिक्षा विभागलेबरसामाजिक न्याय विभागटेक्निकल एजुकेशनट्राइबल वूमेन चाइल्ड डिपार्टमेंट को सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक शिकायतों वाले विभाग प्राथमिकता से अपनी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।

अंत्येष्टिअनुग्रह सहायता के प्रकरणों के निराकरण में लाए प्रगति

       कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में हर घर नल से जल में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर सभी नपा सीएमओ को योजना के तहत बनाए गए आवास पूर्ण होने पर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीओ तथा संबंधित अधिकारियों को नामांकनसीमांकनडायवर्सनबटवारा के प्रकरणों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री सूर्यवंशी टेक्निकल एजुकेशनवूमेन चाइल्डपब्लिक हेल्थलेबर डिपार्टमेंट सहित अन्य विभागों को रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नजूल पट्टोंधारा 20 केसेसभूमि आवंटन केसवसूली के कार्यों की भी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ई-ऑफिस व्यवस्था के तहत फाइल्स का  करें संचालन

       कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कोई भी विभाग अब हार्ड कॉपी में फाइल का संचालन नहीं करेगा। सभी विभाग ई ऑफिस व्यवस्था के तहत फाइल्स का संचालन करें। सभी अपने कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली को गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन अभियान की गतिविधियां सतत जारी रहे। अभियान के कामों की विस्तृत जानकारी निर्धारित पोर्टल पर भी अपलोड करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन को टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को समग्र ई-केवाईसी में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन,  अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तवसंयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form