सतपुड़ा ताप विद्युत गृह ने ग्राम धसेड में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन
सारनी।( ताप्ती अमृत)सतपुड़ा ताप विद्युत गृह ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन धसेड़ डांगवा में हुआ।250 ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान गांव में बिजली नहीं होने के कारण जनरेटर का उपयोग कर मरीजों का इलाज किया।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक विजय रघुवंशी ने बताया कि इस शिविर में तीन चिकित्सकों की टीम द्वारा 250 मरीजों का परीक्षण एवं परामर्श किया गया। वही सभी को दवाई का निशुल्क वितरण किया गया। इस शिविर में निशुल्क खून की जाँच की गई। जिसमें सीबीसी एवं प्लेटलेट की 80 मरीज, मलेरिया के 17,
ईसीजी 10 मरीज की जांच की गई। इसके अलावा गले में कफ संबंधित मरीज: 56, एक्स-रे जाँच: 40, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट 18 मरीज,सिकल सेल की 12 मरीज,बीपी रोगी 50 मरीज
चेस्ट पेन के मरीज 9,बुखार के 46, शुगर के 49, खून की कमी वाले 39,मरीज देखें गए।
महिलाओं की स्वास्थ्य जरूरतों का विशेष ध्यान रखते हुए, शिविर में 120 महिलाओं को सैनिटरी पैड्स का निशुल्क वितरण भी किया गया। इस शिविर में ग्रामवासियों के लिए पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इस शिविर के सफल आयोजन में अस्पताल के डॉक्टर गरिमा पांडे, दक्ष मालवीय और अस्पताल की टीम की अहम भूमिका निभाई हैं।