कांतिशिवा टॉकीज में फुलेफिल्म देखने आमला से पहुंचे अंबेडकरवादी, आसपास के क्षेत्रों से भी उमड़े दर्शक

 कांतिशिवा टॉकीज में फुले फिल्म देखने आमला से पहुंचे अंबेडकरवादी, आसपास के क्षेत्रों से भी उमड़े दर्शक




बैतूल।( ताप्ती अमृत) कांतिशिवा टॉकीज गंज में महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित बहुचर्चित फिल्म "फुले" दिखाई जा रही है। इस प्रेरणादायक फिल्म को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बहुजन महापुरुषों की विचारधारा के लोग अपने परिवारों सहित पहुंच रहे हैं। विशेष रूप से बुधवार को आमला और आसपास के गांवों से लगभग 150 से अधिक लोगों ने कांतिशिवा टॉकीज पहुंचकर "फुले" फिल्म देखी। दर्शकों ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले सहयोगी अध्यापिका फातिमा शेख के शिक्षा एवं समाज सुधार के कार्यों और उनके संघर्षों को बड़े ध्यान से देखा और फिल्म की सराहना की। फिल्म देखकर लौटे दर्शकों ने बताया कि यह फ़िल्म नारी उत्थान के लिए संघर्ष व सामाजिक कुरूतियो के विरोध में फुले के जीवन और उनके विचारों को गहराई से प्रस्तुत करती है, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। कांतिशिवा टॉकीज में "फुले" फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिसमें बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला बैतूल के पदाधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 9 मई से कांतिशिवा टॉकीज गंज में प्रारंभ प्रेरणादायी फिल्म “फुले” का प्रदर्शन 15 मई दिन गुरुवार तक प्रतिदिन दो शो में प्रदर्शित होगा। फिल्म का पहला शो दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक एवं दूसरा शो शाम 6 बजे से 9 बजे तक हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form