सब्जी व्यापारी युवक ने लगाई फांसी

 सब्जी व्यापारी युवक ने लगाई फांसी 




सारनी। (ताप्ती अमृत)नगर पालिका क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास निवास करने वाले व्यापारी संतोष साहू के पुत्र सौरव राजा साहू उम्र 26 वर्ष ने सोमवार 4 बजे के लगभग अज्ञात कारण से फांसी लगा ली परिवार में इतनी बड़ी दुखद घटना होने से शोक का माहौल है। साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है। युवक का अंतिम संस्कार के लिए 11:30 बजे अंतिम यात्रा घर से मोक्ष धाम के लिए जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form