केंद्रीय राज्य मंत्री को रेल स्टॉपेज के लिए सौंपा ज्ञापन--- नागपुर-भुसावल सुपर फास्ट एक्सप्रेस को नियमित चलाने की मांग

 केंद्रीय राज्य मंत्री को रेल स्टॉपेज के लिए सौंपा ज्ञापन--- नागपुर-भुसावल सुपर फास्ट एक्सप्रेस को नियमित चलाने की मांग





सारनी‌। (ताप्ती अमृत)विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन ने घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर रेल सुविधायें बढाने के लिए जनजातीय कार्य के केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके को बैतूल में ज्ञापन सौंप कर मांग की है। उल्लेखनीय है कि वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड पाथाखेडा में भूमिगत खदानें है जहां कोयले का प्रोडक्शन होता है। दूसरी ओर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड का सतपुड़ा ताप विद्युत गृह है जहां बिजली का उत्पादन हो रहा है, निकट भविष्य में 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट निर्माणाधीन, के साथ नई खदाने भी खुल रही है। कोरोना काल में बंद की गई नागपुर भुसावल एक्सप्रेस को शीघ्र प्रारंभ किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और यह ट्रेन नियमित चलाने की मांग की गई। जिससे नागपुर, पांढुरना, बैतूल, इटारसी , हरदा, खंडवा , बुरहानपुर जिलों का सीधा संपर्क हो जाने से मातृ शक्ति के लिए यह ट्रेन सुविधा जनक है। जयपुर चैन्नई एक्सप्रेस को भी स्टाप देने की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि कोटा में क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा एवं कोचिंग के लिए जाते हैं। अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस नियमित चलने वाली ट्रेन है इस ट्रेन को पिकअप करने 50 कि मी बैतूल जाना होता है। जबलपुर में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड का मुख्यालय है। इंदौर से नागपुर त्रिशताब्दी का स्टाप देने व्यापार एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को सुविधा होगी। इसके साथ ही घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर डिसप्ले बोर्ड और सारनी साइड जनरल टिकट का काउंटर शुरुआत करने की माँग की गई। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने शीघ्र ही रेल मंत्री को पत्र लिखने का निर्देश दिया। इस अवसर धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे और कैलाश पंडोले सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form