6 वर्षीय मासूम का अपहरण आरोपी 302 का आरोपी पैरोल पर बाहर आकर वारदात को अंजाम दिया

6 वर्षीय मासूम का अपहरण आरोपी 302 का आरोपी पैरोल पर बाहर आकर वारदात को अंजाम दिया 




निखिल सोनी

दैनिक ताप्ती अमृत आठनेर।जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महाराष्ट्र सीमा से लगे खड़गिया जामगांव गांव के रहने वाले हत्या (धारा 302) के आरोपी ने पैरोल पर छूटने के बाद 6 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। घटना रविवार की बताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।


जानकारी के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र के खड़गिया जामगांव का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आया था। आरोपी आदतन अपराधी है और इससे पहले भी महाराष्ट्र में एक बच्ची के अपहरण का मामला उसके खिलाफ दर्ज है।घटना की गंभीरता को देखते हुए नर्मदापुरम रेंज के आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला सोमवार को स्वयं पीड़िता के गांव पहुंचे। उनके साथ बैतूल पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन भी मौके पर मौजूद रहे। आईजी और एसपी ने परिजनों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली और पुलिस टीमों को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए।


चारों ओर सर्चिंग ऑपरेशन

मुलताई और आठनेर थाना पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र के वरुड, मोर्शी और बैनोडा क्षेत्र में भी सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुलताई थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार अपनी टीम के साथ वर्तमान में वरुड क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन में जुटे हैं। आठनेर पुलिस ने भी आसपास के जंगलों और गांवों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

आईजी ने दिए कड़े निर्देश

आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि आरोपी की मानसिक स्थिति विकृत प्रतीत होती है और पुलिस हर संभव दिशा में तलाश कर रही है। उन्होंने सभी पुलिस टीमों को बच्ची को सुरक्षित बरामद करने के निर्देश दिए हैं।


पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि आरोपी बेहद खतरनाक प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी इसी तरह की घटनाओं में लिप्त रहा है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form