पांढुर्णा पुलिस विभाग ने मुस्कान अभियान के तहत किया जागरूक
पांढुर्णा । (ताप्ती अमृत)पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के द्वारा मुस्कान विशेष अभियान का शुभारंभ सांदीपनी स्कूल पांढुर्णा में किया गया जिसमें नाबालिक बालक बालिकाओं दस्तयाबी,यातायात,सायबर फ्राड हेतु जागरूक किया गया।

