वार्ड की एक महिला और उसके पति से मोहल्ले वाले परेशान-प्रताड़ित, पार्षद के साथ थाने पहुंची महिलाएं बताई अपनी तकलीफ
सारनी। (दैनिक ताप्ती अमृत) सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 5 की दर्जनों महिला वार्ड पार्षद के साथ मोहल्ले की एक महिला और उसके पति से परेशान होकर थाने ओर एसडीओपी प्रियंका करचाम से मिलने पहुंची। शिकायत लेकर पहुंची दर्जनों महिलाओं ने वार्ड की महिला कविता साहू और पति शिवशंकर साहू से प्रताड़ित होने की घंटो तक कई बाते बताई। दोनों महिला और उसके पति से वार्ड के अधिकांश परिवार परेशान चल रहे हैं। वार्ड के लोगों ने बताया कि दोनों महिला और उसके पति आए दिन अलग-अलग लोगों से बेवज़ह गाली-गलौज करके थाने पहुंची है। झूठी शिकायते करती है। जिससे वार्ड के परिवार को परेशान और प्रताड़ित कर रहे हैं। वार्ड के लोगों ने बताया कि मोहल्ले की कविता साहू द्वारा रोड पर जानबूझकर पानी फेकना और कचरा डालने जैसे कार्य करके जानबूझकर विवाद जैसी स्थितियां आए दिन उत्पन्न करती रहती है। इस के पति शिवशंकर साहू के द्वारा बीच रोड पर गाड़ी खड़ी कर दी जाती। जिससे वहां से गुजरने वाले को आने जाने में दिक्कत का समाना करना पड़ता है। इस महिला के विवाद करने से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। महिला का पति शिवशंकर साहू द्वारा मोहल्ले वालों की झूठी शिकायत कर फांसने की साजिश की जाती है। और झूठी शिकायतें कर ब्लेक मेल किया जाता है। आसपास के लोग अपने घर से निकलते है तो वार्ड की महिलाओं से अभद्र टिप्पणी करता है। इन सभी चीजों से परेशान होकर दर्जनों वार्डवासी पार्षद के साथ थाने पहुंचकर समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने और उक्त महिला-पति पर कठोरतम कारवाई करने की मांग की है। शिकायत करते समय वार्ड पार्षद ज्योति नागले, वार्ड की महिला मोनिका परमार, श्रेया परमार, माधुरी हेडाऊ, भगवती बाई, प्रेमलता साहू, लता साहू, लक्ष्मी पटेल, चंदा गडवाल, संगीता, शोभा चौहान, रोशनी कहार, शालिनी, मुन्नी बाई, रामप्यारी चौहान, पुष्पा बघेल, उषा डेहरिया,मीना रंगारे, शिल्पा हेड़ाऊ उपस्थित थी।
इनका कहना है
वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद और महिलाएं आवेदन लेकर आई थी मामले में कार्यवाही कर उक्त महिला और उसके पति को बुलाकर समझाइए दी गई हैं।
प्रियंका करचाम
एसडीओपी सारनी
