अनुभव यात्रा से ग्रह क्षेत्र में पहुंचने पर हुआ बालिकाओं का भव्य स्वागत
मां तुझे प्रणाम योजना के तहत हुआ था बालिकाओं का चयन
सौंसर/पांढुर्णा - मध्यप्रदेश शासन के खेल विभाग एवं युवा कल्याण मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत पांढुर्णा जिले के चयनित बालिकाओं का दल राजस्थान स्थित तनोट माता मंदिर भारत-पाकिस्तान की लोंगेवाला सीमा को नमन कर आज सोमवार को तहसील कार्यालय परिसर पहुंचा ।
जहां उपसंचालक शिक्षा विभाग रश्मि कुसरे, विकास खंड शिक्षा अधिकारी भास्कर गावड़े सांदीपनि विद्यालय की प्राचार्या शैलजा बत्रा, खेल विभाग से योगेश ढोके,जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक अनिल कुमार बोबडे, तर्कशील विचार समिति के सचिव एवं पत्रकार पीकेएस गुर्वे, एनसीसी अधिकारी अरविंद उईके सेवानिवृत्त शिक्षक धनराज नंराजे, आकाश खंडाईत ने भारत - पाकिस्थान की सीमा से लायीं गई मिट्टी को नमन किया। मां तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत अनुभव यात्रा से वापस लौटी कुमारी प्रांजली पातुरकर, कामाक्षी पातुरकर, निधि गोस्वामी, रुपाली निमजे, वैष्णवी चचाने का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता दिनकर पातुरकर, गोपाल कोठे, दिनेश सोमकुवर, श्रीकृष्णा पातुरकर, पालक गण उपस्थित थे ।
मां तुझे प्रणाम योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के मन में राष्ट्रीय भावना को विकसित करना ताकि वे राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके । इस अवसर पर दुसरे चरण के लिए चयनित युवा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

