29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव वर्ष 2026 के अंतर्गत 'सांस्कृतिक एवं नवाचार थीम' पर आधारित संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन जबलपुर में किया गया। जिसमें राम शांति विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक समूह लोकनृत्य में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया और निर्णायकों से सराहना प्राप्त की। जिले के लिए यह प्रथम अवसर था।
यह आयोजन युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।
इस तारतम्य में कलेक्टर पांढुर्णा श्री नीरज कुमार वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किये तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Tags
Pandhurna
