काल भैरव अष्टमी 23 को होगा झल्लार में महाआरती का आयोजन
विकास सोनी
झल्लार ( ताप्ती अमृत)।ग्राम झल्लार धार्मिक कार्यों की नगरी कही जाती है जहां आए दिन कुछ ना कुछ धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं इसी बीच लगातार 16 वर्ष से ग्राम झल्लार के महरी माता प्रांगण में 17 वर्ष में प्रवेश करते हुए काल भैरव अष्टमी का महापर्व 12 नवंबर दिन बुधवार को बड़े ही हर्षोल्लास और महा आरती के साथ संपन्न होगा।
काल भैरव समिति के सदस्यों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लगातार 16 वर्ष से हम लोग महरी माता मंदिर ग्राम झल्लार के तालाब के पास भैरव अष्टमी का महापर्व भैरव मंदिर के समीप मनाते आ रहे हैं भैरव अष्टमी का पर्व 17 वर्ष में प्रवेश करते हुए इस दिन भैरव अष्टमी का रुद्राभिषेक जलाधि अभिषेक पूजन अर्चन आरती और महाप्रसाद जी का आयोजन किया जाएगा
जिसमें इस प्रकार है। पूर्व संध्या तक संपूर्ण मंदिर को प्रकाशमान और लाइटिंग से सजा जाएगा, मंदिर पर रंग पुताई का कार्य प्रगति पर है प्रारंभ है भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे सुबह 7:00 बजे से बाबा का अभिषेक किया जाएगा और अभिषेक के पश्चात पूजन अर्चना के बाद 9:00 बजे आरती आरती के पश्चात 12:00 से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा महाप्रसाद में प्रतिवर्ष अनुसार मूंग के हलवे का प्रसाद वितरण किया जाएगा,
शाम 7:00 बजे बाबा काल भैरव की महा आरती का आयोजन किया जाएगा महाआरती पर आस पास जन समुदाय उपस्थित रहते हैं ।
इस साल भी महरी माता समिति, काल भैरव समिति द्वारा सभी से विनम्र निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर काल भैरव के दर्शनों का लाभ लेवे, सहयोग दें और महाआरती का आनंद ले ।
