समग्र ईकेवाईसी का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए : कलेक्टर सूर्यवंशी
जनपद और तहसील स्तर पर भी शीघ्र लागू होगी ई- ऑफिस प्रणाली
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ली समय-सीमा की बैठक, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश
बैतूल। (ताप्ती अमृत)कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपनी-अपनी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समग्र ई-केवाईसी की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर जनपद सीईओ एवं सीएमओ को सख्त हिदायत दी। उन्होंने पंचायत एवं वार्ड स्तर पर सचिवों व प्रभारियों के लिए दैनिक लक्ष्य तय कर ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ई-केवाईसी में प्रगति नहीं होने पर उन्होंने सभी जनपद सीईओ और सीएमओ का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी कर्मचारियों की समग्र से आधार केवाईसी कराएं। नहीं होने की स्थिति में संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी का जून माह का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।
जनजातीय उत्कर्ष अभियान और पशुपालन पर जोर
धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत चयनित 554 ग्रामों में खेल मैदान के लिए स्थान चिन्हित कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही पशुपालन विभाग को कृत्रिम गर्भाधान एवं केसीसी लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर बल दिया।
अनुग्रह सहायता और हिट एंड रन मामलों की समीक्षा
श्रम विभाग अंतर्गत लंबित अनुग्रह सहायता मामलों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहे और सहायता राशि मृतकों के परिजनों के खातों में शीघ्र भेजी जाए। साथ ही हिट एंड रन के मामलों के भी शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
पीएम आवास और टीकाकरण कार्यों में तेजी के निर्देश
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रगतिरत पीएम आवास के कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण के लक्ष्यों की पूर्ति में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन किए गए सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराएं।
ई-ऑफिस प्रणाली का होगा विस्तार
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी जिला अधिकारियों को अपने कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने को कहा। जनपद एवं तहसील स्तर पर भी इसे शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार और एसडीएम कार्यालय सहित सभी विभागों के मैदानी कार्यालय के कर्मचारियों की भी शीघ्र ई प्रोफाइल बनाई जाए।
किसान महासम्मेलन की तैयारी
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में 27 जून को वृहद स्तर पर किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उपसंचालक कृषि को इस आयोजन की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान
बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का इस सप्ताह प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।