केन्द्रीय विद्यालय सारनी बोर्ड परीक्षा परिणामों में किया शानदार प्रदर्शन
सारनी।( ताप्ती अमृत)केन्द्रीय विद्यालय सारनी, WCL ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को सिद्ध करते हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्रों ने मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
कक्षा 12वीं परिणाम (CBSE 2024-25)
कुल परीक्षार्थी: 42
उत्तीर्ण छात्र: 41
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 97.62%
प्रमुख छात्र:
मयंक चौकसे – 89.4%
हिमांशु दरवाई – 88.2%
सुमेध धोके – 85.4%
कक्षा 10वीं परिणाम
कुल परीक्षार्थी: 71
उत्तीर्ण छात्र: 71
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 100% (सभी छात्र उत्तीर्ण)
टॉपर्स (कक्षा 10):
डिम्पल सूर्यवंशी – 95.8%
प्रणवी मलैया – 94.8%
यश पवार – 94.4%
श्रेया भूमरकर – 93.8%
रिफ़अत परवीन – 93.2%
विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रशांत पेलवार एवं शिक्षकगणों ने छात्रों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों की कठोर परिश्रम, छात्रों की लगन तथा अभिभावकों के सहयोग को दिया जाता है।